रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है जाने इसके कारण
रक्षाबंधन हिन्दू मान्यताओं का त्यौहार है इसकी शुरुआत आज से तकरीवन 5000 वर्ष पूर्व द्वापर युग में भगवान श्री कृष्णा को द्रौपती ने राखी बाँधी थी तब से ही इस प्रथा की शुरुआत हुई हिन्दू धरम में इस त्यौहार का बहुत महत्तव है
Add caption |
द्रौपती और श्री कृष्णा रक्षाबंधन
रक्षाबंधन का त्यौहार हर वर्ष श्रावण मास के पूर्णिमा को मनायां जाता है यह भाई बहन के बिच रिस्तो को और गहरा करता है इसमें बहन भाई को राखी बांधती है और भाई सगुन देता है और बहन भाई का मुँह मीठा करती है
इसलिए, रक्षा बंधन ऐसा त्यौहार है, जब सभी बहनें अपने भाइयों के घर जाती हैं,और अपने भाइयों को राखी बांधती हैं, और कहती हैं "मैं तुम्हारी रक्षा करूंगी और तुम मेरी रक्षा करो"। और ये कोई ज़रूरी नहीं है, कि वे उनके अपने सगे भाई ही हों, वह अन्य किसी को भी राखी बाँधकर बहन का रिश्ता निभाती हैं।तो ये प्रथा इस देश में काफी प्रचलित है, और ये श्रावण पूर्णिमा का बहुत बड़ा त्यौहार है। आज ही के दिन यज्ञोपवीत बदला जाता है।
पूर्णिमा किसी न किसी उत्सव के लिए समर्पित है। सबसे महत्वपूर्ण है
कि आप जीवन का उत्सव मनाये। सभी भाईयों और बहनों को
एक दूसरे के प्रति प्रेम और कर्तव्य का पालन और रक्षा का दायित्व
लेते हुए ढेर सारी शुभकामना के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाना चाहिए।
https://en.wikipedia.org/wiki/Raksha_Bandhan
0 Comments
please do not enter any spam link in the comment box